मिसाइल क्या है ?
मिसाइल, एक रॉकेट चालित प्रक्षेपित कर उपयोग में लाया जाने वाला अस्त्र है, इसे उच्च गति पर बड़ी सटीकता के साथ दूर स्थित लक्ष्य को भेदने के लिए तथा वारहेड पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है ।
मिसाइलों की मारक क्षमता कुछ 100 किलोमीटर से लेकर कई हजार किलोमीटर तक होती है। मिसाइल, रासायनिक विस्फोटकों से लेकर परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम होते हैं।
मिसाइलों के प्रकार
मिसाइलों को आम तौर पर लांच प्लेटफार्म और लक्ष्य के स्थान के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है। इस प्रकार मिसाइल है निम्न प्रकार की होती हैं-
- सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल
- सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल
- हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
- हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल
- एंटी शिप मिसाइल
- एंटी टैंक मिसाइल
मिसाइल मैन किसे कहा जाता है ?
भारत में डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है, क्योंकि उनके निर्देशन में ही भारत मिसाइल सिस्टम और मिसाइल लॉन्चिंग टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बना है
मिसाइल वुमन ऑफ इंडिया किसे किसे कहा जाता है ?
भारत में डॉक्टर टेसी थॉमस को मिसाइल वुमन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है । डॉक्टर टेसी थॉमस का लंबी दूरी की मिसाइलों में विशेष योगदान है उन्होंने लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए गाइडेंस सिस्टम बनाया है जो सभी अग्नि सीरीज की मिसाइलों में प्रयोग किया जाता है
वर्तमान में डॉक्टर टेसी थॉमस एयरोनॉटिकल सिस्टम, रक्षा शोध एवं विकास संगठन (DRDO) की महानिदेशक हैं ।
मिसाइल का आविष्कार किसने किया है ?
पहली बैलिस्टिक मिसाइल V-2 रॉकेट थी, जिसका आविष्कार डोर्नबर्गर और वर्नर वॉन ब्रौन ने किया था ।
पहली बैलिस्टिक मिसाइल का आविष्कार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी ने किया था और पहली बार इसका इस्तेमाल 1944 में लंदन, इंग्लैंड पर हमला करने के लिए किया गया था ।
यह पोस्ट आपको कितना Helpful लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर आप बता सकते हैं। और आप हमें अपनी सलाह भी दे सकते हैं आपके कमेंट और सलाह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धन्यवाद!