e-RUPI क्या है | What is e-RUPI ?

e-RUPI क्या है What is e-RUPI ?

e-RUPI क्या है | What is e-RUPI ?

e-RUPI एक व्यक्ति एवं उद्देश्य विशिष्ट ई-वाउचर (e-Voucher) है। इसे लाभार्थियों के मोबाइल पर SMS-String या QR Code के रूप में दिया जाएगा। इस डिजिटल पेमेंट प्रणाली को National Payments Corporation of India ने Department of Financial Service, Ministry of Health & Family Welfare और National Health Authority के साथ मिलकर अपने यूपीआई (UPI) प्लेटफार्म पर विकसित किया है।

e-RUPI कैसे काम करेगा ?

जैसा कि पहले ही बताया गया है कि e-RUPI एक ई वाउचर है। लाभार्थी/उपयोगकर्ता को उनके मोबाइल पर SMS String या QR Code के रूप में दिया जाएगा । यह वाउचर आवश्यक रूप से प्रीपेड होंगे। इस वाउचर को उपयोगकर्ता/लाभार्थी, सेवा प्रदाताओं के पास बिना किसी कार्ड, डिजिटल पेमेंट एप और बिना इंटरनेट बैंकिंग के भुना (Redeem) सकता है अर्थात पेमेंट कर सकता है।

यह केवल एक बार (One Time) उपयोग होने वाला SMS String या QR कोड होगा। e-RUPI सेवा प्रायोजकों (Service Sponsor) को बिना किसी फिजिकल इंटरफ़ेस के लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं (Service Provider) के साथ जुड़ता है ।

एक आसान उदाहरण से समझते हैं– आज से कुछ साल पहले मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सिम कार्ड कंपनियों के कूपन (Voucher) आते थे। उनमें सिल्वर पट्टी के नीचे छिपा एक विशिष्ट कोड होता था, जिसे एक प्रक्रिया के तहत अपने नंबर पर डायल करने से मोबाइल रिचार्ज हो जाता था ।

वह वाउचर भी उद्देश्य विशिष्ट होते थे क्योंकि यदि आपके पास एयरटेल कंपनी का कूपन है तो आप उससे एयरटेल कंपनी का सिम ही रिचार्ज कर सकते थे, एयरटेल कंपनी के वाउचर से आप बीएसएनएल कंपनी के सिम को रिचार्ज नहीं कर सकते थे । कुछ इसी तरह e-RUPI काम करेगा ।

आज के परिपेक्ष में e-RUPI का क्या उपयोग होगा ? इस उदाहरण से समझते हैं-

मान लीजिए सरकार की तरफ से टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सरकार कुछ केंद्रों पर मुफ्त में टीबी की दवा उपलब्ध करा रही है। इस कार्यक्रम के लाभार्थियों को सरकार ने केवल एक बार (One Time) उपयोग होने वाला SMS String या QR Code दिया है । जिससे इसका लाभार्थी केंद्रों पर जाकर एस एम एस स्ट्रिंग या क्यूआर कोड को भुना (Redeem) करके मुफ्त में दवा प्राप्त कर सकता है ।

चूंकि e-RUPI एक व्यक्ति और उद्देश्य विशिष्ट SMS String या QR Code वाउचर है, इसलिए दिया हुआ SMS String या QR code केवल टी.बी. (T.B.) की दवा खरीदने के काम में ही उपयोग किया जा सकता है। इसका उपयोग अन्य किसी उद्देश्य/कार्य के लिए नहीं किया जा सकता है, क्योंकि अन्य किसी जगह यह काम नहीं करेगा।

इसीलिए इसे लीक प्रूफ भी माना जा रहा है।

e-RUPI क्या है | What is e-RUPI

यह पोस्ट आपको कितना Helpful लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर आप बता सकते हैं। और आप हमें अपनी सलाह भी दे सकते हैं आपके कमेंट और सलाह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

धन्यवाद

I'm passionate about sharing knowledge and making information accessible to everyone. Through this blog, I aim to provide high-quality study materials and resources to help you excel in your academic journey.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *