Weekly current affairs in Hindi 23 to 31 August 2021 | वीकली करंट अफेयर्स अगस्त 2021 Pdf

Weekly current affairs in Hindi 23 to 31 August

Weekly current affairs in Hindi 23 to 31 August 2021 pdf | वीकली करंट अफेयर्स 23 से 31 अगस्त 2021 Pdf

1) NTPC कंपनी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जलाशय पर देश में 25 मेगावाट का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट शुरू किया है । यह सोलर पावर प्लांट जलाशय में 75 एकड़ में फैला हुआ है । फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट में वाटर बॉडीज की सतह पर फोटोवॉल्टिक पैनल लगाए जाते हैं ।

2) अफगानिस्तान में अजीजुल्लाह फजली को देश के क्रिकेट बोर्ड का कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है ।

3) गोवा में देश का पहला अल्कोहल म्यूजियम (Liquor Museum in Goa) खुला है । लोकल बिजनेसमैन नंदन कुडचाडकर ने इस म्यूजियम को शुरू किया है ।

4) मध्य प्रदेश सरकार ने लड़कियों को कॉलेज में प्रवेश लेने पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 20 हजार रुपए देने की घोषणा की है ।

5) उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र ने उत्तराखंड के सीमांत गांव माणा में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर देश के सबसे अधिक ऊंचाई वाले हर्बल गार्डन उद्घाटन किया गया है ।

6) U-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अमित खत्री ने रजत पदक (Silver Medal) जीता है ।

7) उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति का तीसरा चरण शुरू किया है ।

8) यूनिसेफ ने ‘फ्राइडे फॉर फ्यूचर’ के सहयोग से The Climate Crisis is a Child Rights Crisis: Introducing the Children’s Climate Risk Index नामक रिपोर्ट जारी की है । इस रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन के कारण बच्चों पर होने वाले प्रतिकूल असर के बारे में विश्लेषण किया गया है ।

9) दास व्यापार और उसके उन्मूलन के लिए 23 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया है ।

10) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आजीबका सहायता योजना शुरू की है ।

11) ताइवान ने पहली घरेलू रूप से विकसित कोविड-19 वैक्सीन मेडिजन लॉन्च की है ।

12) हाल ही में अगस्त महीने में प्राचीन और पारंपरिक ओणम त्यौहार मनाया गया है । यह त्योहार केरल राज्य में मनाया जाता है ।

13) मध्य प्रदेश सरकार ने खेल के क्षेत्र में व्यापक प्रतिभा खोज अभियान शुरू किया है ।

14) भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने और उनके सवालों/मुद्दों के तेजी से समाधान के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट ‘ऊर्जा’ लॉन्च किया है ।

15) Thums Up पेय ब्रांड पैरालंपिक खेलों का अधिकारिक भागीदार बना है ।

16) अयोध्या में एक सड़क का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाएगा ।

17) ICICI बैंक जर्मनी ने जर्मनी में अध्ययन करने या जॉब करने के इच्छुक लोगों के लिए Blocked Account योजना शुरू की है ।

18) भारतीय सेना में पहली बार 5 महिला अधिकारियों की कर्नल रैंक पर पदोन्नति की गई है ।

19) पेटीएम ने पेमेंट गेटवे और पॉइंट ऑफ सेल मशीनों के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ साझेदारी की है ।

20) सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (CSE) के पारदर्शिता इंडेक्स में उड़ीसा राज्य की प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पहला स्थान मिला है ।

21) भारत, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टर और शोधकर्ताओं ने मिलकर एक संघ बनाया है, जो कोविड-19 और तपेदिक महामारी के खिलाफ दवा विकसित करने के लिए मिलकर शोध करेंगे ।

22) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने “युक्तधारा” नामक एक नया भू- स्थानिक योजना पोर्टल लॉन्च किया है ।

23) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने पहला स्वदेशी मोटर चालक व्हीलचेयर नियोबोल्ट विकसित किया है ।

24) दिल्ली सरकार ने आदर्श नगर स्थित राजकीय बाल विद्यालय का नाम ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया के नाम पर रखा है । ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया इस स्कूल के छात्र रहे हैं ।

25) स्विट्जरलैंड में विश्व आर्थिक मंच का सतत विकास प्रभाव शिखर सम्मेलन 2021 आयोजित किया जाएगा ।

26). 23 – 27 अगस्त तक विश्व जल सप्ताह 2021 आयोजित किया गया है ।

27) अफगानिस्तान से भारत के निकासी मिशन को ऑपरेशन देवी शक्ति नाम दिया गया है

28) असम राज्य में वांचुवा महोत्सव मनाया गया है ।

29) द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के सेफ सिटी इंडेक्स 2021 में डेनमार्क का कोपनहेगन शहर शीर्ष पर रहा है ।

30) टोक्यो पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में टेकचंद को भारत का ध्वजवाहक बनाया गया है ।

31) दुनिया का सबसे ऊंचा और सबसे बड़ा ऑब्जर्वेशन व्हील दुबई में खोला जाएगा । इसे पब्लिक के लिए 21 अक्टूबर को खोल दिया जाएगा ।

32) प्रिंसपाल  सिंह NBA चैंपियनशिप रोस्टर में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने हैं ।

33) हाल ही में जारी की गई Global Manufacturing Risk Index 2021 में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है ।

34) 26 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय डॉग दिवस (International Dog Day) 2021 मनाया गया है । इस दिवस का उद्देश्य पालतू जानवरों को खरीदने की बजाय उन्हें गोद लेने के लिए लोगों को जागरूक करना है ।

35) संदीप बख्शी ICICI बैंक की फिर से अक्टूबर 2023 तक MD&CEO नियुक्त हुए हैं ।

36) 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।

37) भारत ने बांग्लादेश को हाल ही में 40 जीवन रक्षक एंबुलेंस उपहार में दी हैं ।

38) जल शक्ति मंत्रालय ने सुजलाम नामक अभियान शुरू किया है, यह अभियान 100 दिनों तक चलेगा ।

39) महाराष्ट्र राज्य सरकार ने कोविड-19 के दौरान विधवा हुई महिलाओं के लिए “मिशन वात्सल” शुरू किया है ।

40) माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में टेक स्टार्टअप को सशक्त करने के लिए इन्वेस्ट इंडिया के साथ साझेदारी की है ।

41) पंजाब राज्य सरकार ने “मेरा काम मेरा मान योजना” को मंजूरी दी है ।

42) भारत ने मालदीव के साथ ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट (GMCP) पर समझौता किया है ।

43) दिल्ली सरकार ने “देश के मेंटर्स” कार्यक्रम” के लिए सोनू सूद को ब्रांड एंबेसडर बनाया है ।

44) केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel & Training ) के तहत सिविल सेवकों के लिए डिजिटल लर्निंग सुविधा “कर्मयोगी” का उद्घाटन किया ।

45) उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर 29 में पहला हस्तशिल्प पार्क बनाने की घोषणा की है ।

46) उत्तर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर जिले में बनाया जा रहा है ।

47) जम्मू कश्मीर में मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन “SUKOON” का उद्घाटन किया गया है ।

48) प्रधानमंत्री जनधन योजना ने 28 अगस्त 2021 को 7 साल पूरे कर लिए हैं ।

49) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया है ।

50) ए. एम. खानविलकर को सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

51) प्रभु शर्मा नेपाल के नए सेना प्रमुख बनाए गए हैं ।

52) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने त्रिपुरा के गोमती जिले में “माई पैड माई राइट” नामक परियोजना का उद्घाटन किया है ।

53) चीन, पाकिस्तान, थाईलैंड और मंगोलिया की सेना ने मिलकर ”साझा भाग्य-2021” अभ्यास आयोजित करेंगे ।

54) जम्मू कश्मीर में चंदवां हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम गांव के शहीद बुआ दत्ता के नाम पर रखा गया है ।

55) असम राज्य सरकार ने 1000 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है ।

56) अजय कुमार को आरबीआई का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है ।

57) हाल ही में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया है । भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है । 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद का 119 वां जन्म दिवस मनाया गया है ।

58) हिमाचल प्रदेश 100% वयस्क आबादी (18 वर्ष से ऊपर सभी) को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ।

59) केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर “फिट इंडिया” मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ।

60) राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने अयोध्या में “रामायण कॉन्क्लेव” का उद्घाटन किया है ।

61) विश्राम बेडेकर ने “बैटलफील्ड” नामक पुस्तक लिखी है ।

62) तमिलनाडु राज्य सरकार ने 28 अगस्त को विधानसभा में केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है ।

63) लद्दाख में समुद्र तल से 11562 फीट की ऊंचाई पर विश्व का सबसे ऊंचा मोबाइल सिनेमाघर स्थापित किया गया है ।

64) उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने भारतीय कुश्ती खेल को 2032 ओलंपिक तक गोद लिया है । भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार 2032 ओलंपिक तक कुश्ती के खिलाड़ियों पर लगभग 170 करोड रुपए खर्च करेगी ।

65) निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद (High jump) में रजत पदक (Silver medal) जीता है ।

66) सिख रेजीमेंट ने 28 अगस्त को अपना 175वां स्थापना दिवस मनाया है ।

67) फेसबुक ने Horizon Workrooms नामक ऐप लॉन्च किया है ।

68) 30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया गया है । लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है ।

69) भारतीय मुक्केबाज रोहित चमोली ने 48 किग्रा भार वर्ग में दुबई में आयोजित एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है । रोहित ने यह पदक मंगोलिया के मुक्केबाज को हराकर जीता है ।

70) भारत और जर्मनी की नौसेनाओं ने 27 अगस्त को अदन की खाड़ी (Gulf of Aiden) में संयुक्त अभ्यास किया है ।

71) केरल राज्य सरकार ने महिला मछली विक्रेताओं के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की है ।

72) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उद्यमिता शिखर सम्मेलन “अंत प्रेरणा” का उद्घाटन किया है ।

73) चीन के सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट ने 996 ड्यूटी व्यवस्था को अवैध घोषित किया है । चीन में 996 ड्यूटी व्यवस्था का मतलब होता है, सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक सप्ताह में 6 दिन ड्यूटी करना ।

74) टोक्यो पैरालंपिक में भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में रजत पदक (Silver medal) जीता है ।

75) मैक्स वेर्स्टाप्पेन ने बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स 2021 का खिताब जीता है ।

76) हॉकी खिलाड़ी अमित रोहिदास को उड़ीसा राज्य सरकार द्वारा बीजू पटनायक खेल पुरस्कार दिया गया है ।

Weekly current affairs in Hindi 23 to 31 August 2021 pdf | वीकली करंट अफेयर्स 23 से 31 अगस्त 2021 Pdf

Weekly current affairs in Hindi 23 to 31 August Download Pdf

यह पोस्ट आपको कितना Helpful लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर आप बता सकते हैं। और आप हमें अपनी सलाह भी दे सकते हैं आपके कमेंट और सलाह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

I'm passionate about sharing knowledge and making information accessible to everyone. Through this blog, I aim to provide high-quality study materials and resources to help you excel in your academic journey.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *