Weekly current affairs in Hindi 1 to 7 September 2021 | वीकली करंट अफेयर्स सितम्बर 2021 Pdf
1) अफ्रीकी मूल के लोगों के लिए पहली बार 31 अगस्त 2021 को अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है । इस दिवस का उद्देश्य अफ्रीकी मूल के लोगों के साथ होने वाले विभिन्न प्रकार के भेदभाव को खत्म करना, मुख्य रूप से नस्लीय भेदभाव को खत्म करना एवं अफ्रीकी लोगों द्वारा किए गए योगदान को पहचान देना है ।
2) कर्नाटक राज्य सरकार ने मसालों का निर्यात बढ़ाने के उद्देश्य चिक्कमगलुरु में मसाला पार्क स्थापित करने की घोषणा की है ।
3) टोक्यो पैरालम्पिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक (Gold medal) जीता है ।
4) रजनीश कुमार को बैंकिंग क्षेत्र की कंपनी HSBC एशिया का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है ।
5) राजस्थान राज्य सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक विजेता “अवनि लेखरा” को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ।
6) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) ने e-GOPALA वेब पोर्टल लांच किया गया है । यह प्लेटफार्म किसानों को उनके पशुधन के प्रबंधन में मदद करेगा ।
7) तमिलनाडु राज्य सरकार ने श्रीलंकाई शरणार्थियों के लिए 317 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है ।
8) रूस में “वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus – WNV)” के सर्वाधिक मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है ।
9). 31 अगस्त को भारत ने BIMSTEC देशों के कृषि विशेषज्ञों की आठवीं बैठक की वर्चुअल मेजबानी की है ।
10) प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग में सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बने हैं । प्रो कबड्डी लीग इसी वर्ष दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी ।
11) मध्य प्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला दूसरा राज्य बना है ।
12) SBI बैंक ने श्रीनगर में स्थित डल झील में एक ‘तैरता हुआ ATM’ खोला है । यह एटीएम एक हाउसबोट पर खोला गया है।
13) उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने “खादी इंडिया क्विज प्रतियोगिता” का शुभारम्भ किया है । उपराष्ट्रपति ने देश के लोगों से खादी वस्त्रों को ज्यादा से ज्यादा अपनाने की अपील की है तथा शैक्षिक संस्थानों से भी खादी वस्त्रों को यूनिफॉर्म के रूप में इस्तेमाल करने का आग्रह किया है ।
14) टोक्यो पैरालम्पिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में सिंहराज अधाना ने कांस्य पदक (Bronze medal) जीता है।
15) लेखक सबरना रॉय ने टाइम्स एक्सीलेंस अवार्ड 2021 जीता है ।
16) बी. वेंकटरमण, इंदिरा गाँधी परमाणु अनुसंधान केंद्र के नए निदेशक बने हैं ।
17) मीराबाई चानू को Adidas ने अपने “स्टे इन प्ले अभियान” के लिए चुना है।
18) भारतीय सेना, रूस में आयोजित बहुराष्ट्रीय अभ्यास ZAPAD 2021 में भाग लेगी । यह अभ्यास 3 सितंबर से 16 सितंबर तक चलेगा । इस अभ्यास में 17 देशों की सेनाएं हिस्सा लेंगी ।
19) केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहले राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया क्विज का शुभारम्भ किया है ।
20) 02 सितंबर “विश्व नारियल दिवस”’ मनाया गया है ।
21) RBI ने एक्सिस बैंक पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है । RBI ने यह जुर्माना Know Your Customer (KYC) डायरेक्शन, 2016 के नियमों का उल्लंघन करने के वजह से लगाया है।
22) भारत और कजाकिस्तान के बीच KAZIND-21 संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है । यह अभ्यास कजाकिस्तान के प्रशिक्षण स्थल आयशा बीवी में आयोजित किया गया है। यह भारत और कजाकिस्तान की सेनाओं के बीच होने वाला पांचवा वार्षिक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है।
23) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को Covid-19 वैक्सीन तक पहुँच बढाने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है । इसके तहत आप अब Google पर ‘Covid Vaccine Near Me’ सर्च कर स्लॉट की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं और स्लॉट भी बुक कर सकते हैं।
24) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में जे बी महापात्रा को नियुक्त किया गया है ।
25) जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए ‘साथ’ नामक पहल का उद्घाटन किया है ।
26) IIT रोपड़ ने दुनियां का पहला प्लांट बेस्ड स्मार्ट एयर प्यूरिफायर (यूब्रीथ लाइफ) विकसित किया है ।
27) महाराष्ट्र राज्य सरकार ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर राज्य में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की है ।
28) 01 सितंबर को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने अपना 61वां ‘स्थापना दिवस’ मनाया है ।
29) श्रीलंका में आर्थिक आपातकाल की घोषणा की गई है। देश की मुद्रा के मूल्य में भारी गिरावट के कारण श्रीलंका के विदेशी मुद्रा भंडार में काफी गिरावट आई है तथा खाद्य पदार्थों की चीजें काफी महंगी हो गई है ।
30) फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं । उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल में अब तक 111 गोल किए हैं ।
31) ओडिशा राज्य सरकार ने करों और अन्य बकाया राशि के भुगतान के लिए नया “ई रिसीप्ट 2.0 मॉडल” लांच किया है ।
32) भारत ने मानव रहित हवाई वाहन के लिए अमेरिका के रक्षा विभाग के साथ समझौता किया है ।
33) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने ‘हिम तेंदुए’ को अपना राज्य पशु और काले गर्दन वाले सारस को राज्य पक्षी घोषित किया है।
34) गुजरात 12वें डिफेंस एक्सपो-2022 की मेजबानी‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के संकल्प के साथ करेगा । रक्षा मंत्रालय के द्विवार्षिक कार्यक्रम डिफेंस एक्सपो का आयोजन 10-13 मार्च 2022 तक गुजरात के गांधीनगर में किया जाएगा ।
35) एलेजांद्रो प्रीतो ने बर्ड फोटोग्राफर ऑफ़ द इयर 2021 का पुरस्कार जीता है ।
36) प्रधानमंत्री मोदी ने इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद की 125 वीं जयंती पर 125 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया है ।
37) चीन ने मंगल मिशन के लिए प्रोटोटाइप मिनिएचर हेलीकॉप्टर विकसित किया है ।
38) 04 सितंबर ‘अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस’ कब मनाया गया है ।
39) महाराष्ट्र राज्य सरकार ने राजीव गांधी के नाम पर पुणे में “साइंस सिटी” स्थापित करने की घोषणा की है ।
40) इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गायों के संरक्षण के लिए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव दिया है ।
41) विदेश मंत्री एस जयशंकर डेनमार्क के दो दिवसीय(4-5 सितम्बर) दौरे पर गये हैं ।
42) नवंबर 2021 में भारत और अमेरिका के बीच चौथा वार्षिक 2+2 संवाद वाशिंगटन में होगा ।
43) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कृषि क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण योजनाएं आत्मनिर्भर कृषि योजना और आत्मनिर्भर बागवानी योजना शुरू की हैं ।
44) केरल राज्य सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए ‘योद्धा बनें’ अभियान शुरू किया है ।
45) आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने Y-ब्रेक (योग ब्रेक) मोबाइल एप लांच किया है ।
46) असम राज्य में ‘कार्बी आंगलोंग समझौता’ हुआ है । कार्बी असम का एक प्रमुख जातीय समूह है, इस समूह का इतिहास 1980 के दशक के बाद से हत्याओं, जातीय हिंसा और अपहरण से जुड़ा रहा है ।
47) केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में “आयुष आपके द्वार अभियान” शुरू किया है । इस दौरान श्री सोनोवाल ने नागरिकों को औषधीय पौधे भी वितरित किए ।
48) 31 अगस्त को लद्दाख में लेह और पैंगोंग झील को जोड़ने वाली विश्व की सबसे ऊंची वाहन चलाने योग सड़क का उद्घाटन किया गया ।
49) मेघालय राज्य में देश के पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पर काम शुरू किया गया है ।
50) Rupay पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म ने #FollowPaymentDistancing अभियान शुरू किया है ।
51) बांग्लादेश के सेना प्रमुख एस एम शफीउद्दीन अहमद भारत की आधिकारिक यात्रा पर आये हैं।
52) पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पॉवरग्रिड)कंपनी ने एसोसिएशन फॉर टेलेंट डेवलपमेंट 2021 बेस्ट अवार्ड जीता है ।
53) 05 सितंबर “अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी (दान) दिवस” मनाया गया है ।
54) भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेना के बीच ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में AUSINDEX नौसैनिक अभ्यास शुरू हुआ है। यह अभ्यास 6 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगा।
55) साइरस पोंचा एशियाई स्क्वैश महासंघ के नए उपाध्यक्ष बने हैं ।
56) वीर संघवी ने ए रूड लाइफ : द मेमोयर नामक पुस्तक लिखी है ?
57) कोलकाता में डूरंड कप का 130वां संस्करण शुरू हुआ है ।
58) एशियन डेवलपमेंट बैंक ने तमिलनाडु की आवास परियोजनाओं के लिए 150 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ।
59) एंजेलिना जोली अपनी पुस्तक ‘नो योर राइट्स एंड क्लेम देंम : ए गाइड फॉर यूथ’ जारी की है ?
60) भारत प्लास्टिक समझौता शुरू करने वाला पहला एशियाई देश बना है ।
61) लवलीना बोरगोहेन असम के समग्र शिक्षा अभियान की ब्रांड अम्बेसडर बनीं हैं ।
वीकली करंट अफेयर्स सितम्बर 2021 Download Pdf