Weekly current affairs in Hindi 16 to 22 August 2021 | वीकली करंट अफेयर्स अगस्त 2021 Pdf

Weekly current affairs in Hindi

Weekly current affairs in Hindi 16 to 22 August 2021 | वीकली करंट अफेयर्स अगस्त 2021 Pdf

1. प्रशांत कुमार अग्रवाल को हरियाणा का पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) नियुक्त किया गया है ।

2. वर्ष 2021 के लिए 152 पुलिसकर्मियों को अन्वेषण में उत्कृष्टता (Excellence in Investigation) के लिए गृहमंत्री पदक प्रदान किया गया है।

3. हाल ही में आदिपुरम त्यौहार मनाया गया है। यह त्यौहार तमिलनाडु राज्य में मनाया जाता है।

4. काजीरंगा नेशनल पार्क सेटेलाइट फोन से लैस होने वाला देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान बन गया है।

5. चाक हाओ या ब्लैक राइस मणिपुर में उगाया जाता है ।

6. ISRO (Indian Space Research Organization) प्रमुख डॉक्टर के. सिवन ने Health QUEST Study (Health Quality Upgradation Enabled by Space Technology of ISRO)) का उद्घाटन किया है।

7. DRDO (Defence Research and Development Organisation) ने निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ।

8. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सोन चिरैया नामक ब्रांड लॉन्च किया है ।

9. आयशा मलिक पाकिस्तान की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनी है ।

10) 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक (World Senior Citizen’s Day) दिवस मनाया गया है ।

11. नकुल चोपड़ा टेलीविजन निगरानी एजेंसी BARC (Broadcast Audience Research Council) के नए CEO बने हैं ।

12. पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का नाम ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के नाम पर नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स स्टेडियम रखने की घोषणा की गई है ।

13. उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारनपुर स्टेट यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर मां शाकंभरी विश्वविद्यालय करने की घोषणा की है ।

14. असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा ने गुवाहाटी में सभी डीजल बसों को एक साल के अंदर इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी बसों में बदलने का निर्णय लिया है । जिसके तहत 200 इलेक्ट्रिक बसों एवं 100 सीएनजी बसों की खरीद को मंजूरी दी है ।

15. फेसबुक ने भारत में लघु व्यवसाय ऋण पहल (Small Business Loan Initiative) शुरू की है ।

16. राजस्थान राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के प्रारूप को मंजूरी दी है ।

17. भाला फेंक खिलाड़ी (Javelin Thrower) नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं ।

18. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने ऑनलाइन पोर्टल TAPAS (Training for Augmenting Productivity and Services – उत्पादकता और सेवाओं को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण) लॉन्च किया है ।

19. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 नए जिले बनाने की घोषणा की है ।

20. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने “SAGO” (Scientific Advisory Group for the Origins of Novel Pathogens) नामक सलाहकार समूह का गठन किया है ।

21. उत्तराखंड राज्य सरकार ने हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ।

22. हरियाणा में भिंडावास को रामसर साइट के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है ।

23. गुजरात राज्य में निवेशक शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन किया जा रहा है ।

24) 17 अगस्त को इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है । 17 अगस्त 1945 को इंडोनेशिया जापान से आजाद हुआ था ।

25. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बेंगलुरु में जवाहरलाल नेहरू उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र में नवाचार और विकास केंद्र की आधारशिला रखी है ।

26. हाल ही में जापान के दश्रिणी टोक्यो में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण नया द्वीप बना है ।

27. पुडुचेरी में 16 अगस्त को डे-ज्यूर (De Jure) दिवस मनाया गया है ।

28. हर्षित राजा भारत के 69 वे ग्रैंड मास्टर बने हैं । 3 अगस्त को, हर्षित राजा ने बील मास्टर्स ओपन 2021 में डेनिस वैगनर के खिलाफ अपना खेल ड्रा करने के बाद यह खिताब हासिल किया है ।

29. Oppo कंपनी ने हैदराबाद में कैमरा इनोवेशन लैब की स्थापना की घोषणा की है ।

30. पश्चिम बंगाल में द्वारे सरकार परियोजना का दूसरा चरण शुरू हुआ है ।

31. कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (NBPGR) नई दिल्ली में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े जीन रिफर्बिश्ड जीन बैंक का उद्घाटन हुआ है ।

32. मध्यप्रदेश के रालामंडल अभयारण्य में नाइट सफारी (Night Safari) शुरू हुई है ।

33. केंद्र सरकार ने 2024 तक Bharat Net programme के अंतर्गत 6 लाख गांवों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने की घोषणा की है ।

34. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना शुरू की है । इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को 6 हजार रुपए प्रति वर्ष वित्तीय सहायता दी जाएगी ।

35. उड़ीसा राज्य सरकार ने अगले 10 साल तक भारतीय हॉकी टीम को संरक्षण देने की घोषणा की है ।

36. Amway India ने मीराबाई चानू को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ।

37. दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग की फैसलेस सेवाएं शुरू की है । इसके अंतर्गत वाहन संबंधी दस्तावेज जैसे डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस, पता में बदलाव, नए कंडक्टर लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, डुप्लिकेट आरसी, आदि कार्यों के लिए आवेदकों को दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । इस प्रकार के सभी कार्य ऑनलाइन किए जा सकते हैं ।

38) 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस (World Humanitarian Day 2021) मनाया गया है ।

39. गूगल ने सुभद्रा कुमारी चौहान की 117 वीं जयंती पर डुडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया है ।

40. AU small finance बैंक ने मेगा ब्रांड अभियान “बदलाव हमसे है” शुरू किया है ।

41. भारतीय नौसेना और कतर एमिरी नौसेना बल के बीच ज़ैर-अल-बहार अभ्यास का दूसरा संस्करण 09-14 अगस्त 2021 से फारस की खाड़ी में आयोजित किया गया है।

42. प्रधानमंत्री गति शक्ति मास्टर प्लान (PM Gati Shakti Master Plan) पर 100 लाख करोड़ रुपए ‘समग्र बुनियादी ढांचे’ के विकास के लिए खर्च किए जाएंगे। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से की है ।

43. केन्या के कैरोबी में विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप 17 से 22 अगस्त तक आयोजित की गई है ।

44. हरियाणा सरकार ने गोरखधंधा शब्द पर प्रतिबंध लगाया है ।

45. हथकरघा उद्योग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने देश में 10 हैंडलूम डिजाइन रिसोर्स सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है ।

46) 20 अगस्त को अक्षय ऊर्जा (renewable energy) दिवस मनाया गया है ।

47. उत्तर प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है ।

48. कपड़ा मंत्रालय ने दिल्ली में लोक और जनजातीय कला चित्रों पर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी “रीतियों से कलाकृतियों का सफर” का उद्घाटन किया है ।

Weekly current affairs in Hindi 16 to 22 August 2021 | वीकली करंट अफेयर्स अगस्त 2021 Pdf

Download Pdf

यह पोस्ट आपको कितना Helpful लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर आप बता सकते हैं। और आप हमें अपनी सलाह भी दे सकते हैं आपके कमेंट और सलाह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

धन्यवाद

I'm passionate about sharing knowledge and making information accessible to everyone. Through this blog, I aim to provide high-quality study materials and resources to help you excel in your academic journey.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *