Current affairs in Hindi | 7 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स
▶ शुक्रवार 6 अगस्त को देश के “सर्वोच्च खेल पुरस्कार” का नाम “राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड” से बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया गया है ।
▶ 6 अगस्त को “भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ” (Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India- TRIFED) का 34 वां स्थापना दिवस मनाया गया है ।
▶ पंजाब राज्य सरकार ने पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 1-1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है ।
▶ कोवैक्सीन को हंगरी से गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज का प्रमाण पत्र मिला है कोवैक्सीन को भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक बनाती है ।
▶ केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शैक्षिक अधिकारिता कोष (Educational Empowerment Fund) की घोषणा की है ।
▶ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अभिनेता आमिर खान और निर्देशक राजकुमार हिरानी की उपस्थिति में नई फिल्म नीति जारी की है ।
▶ भारत, बांग्लादेश के साथ आपदा प्रबंधन में समझौता ज्ञापन लागू करेगा ।
▶ लद्दाख में “पानी माह” कार्यक्रम लॉन्च किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लद्दाख के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ जल के महत्व के बारे में जानकारी देना है ।
▶ हाल ही में भारत में पहले राष्ट्रीय हृदय विफलता बायोबैंक (Heart Failure Biobank) का केरल के Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences & Technology में उद्घाटन किया गया है । जो रक्त, बायोप्सी के नमूने और नैदानिक डेटा एकत्र करेगा और हृदय विफलता (Heart Attack) के रोगियों को महत्वपूर्ण रूप से लाभान्वित करने के लिए भविष्य के उपचारों का मार्गदर्शन करेगा
▶ आज 7 अगस्त 2021 को सातवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है ।
यह पोस्ट आपको कितना Helpful लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर आप बता सकते हैं। और आप हमें अपनी सलाह भी दे सकते हैं आपके कमेंट और सलाह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धन्यवाद