Current affairs in Hindi | 6 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग-
गुरुवार 5 अगस्त को राज्यसभा में “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र” (NCR) में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के लिए एक विधेयक (Bill) पारित (Passed) किया गया है। यह विधेयक (Bill) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए एक “आयोग” गठित करने की सिफारिश करता है।
यह आयोग एनसीआर (National Capital Region- NCR) एवं आसपास के क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता में कैसे सुधार किया जा सकता है, इस पर गहन अध्ययन कर सरकार को वायु गुणवत्ता में सुधार करने के सुझाव देगा ।
▶ पहलवान रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा. भार वर्ग में टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक (Silver Medal) जीता है।
▶ हाल ही में “संस्कृति, पर्यटन एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री” जी. किशन रेड्डी ने राज्यसभा में बताया है कि वर्ष 1976 से अब तक कुल 54 विरासत वस्तुएं विदेशों से वापस मिली हैं । जिनमें से 41 विरासत वस्तुएं 2014 से अब तक वापस आई हैं जो कि अब तक विदेशों से वापस आई कुल वस्तुओं का 75% है ।
इन ऐतिहासिक वस्तुओं को वापस लाना भारत के गौरव को बहाल (Restore) करने की प्रक्रिया है।
▶ हाल ही में भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आई एन एस विक्रांत ने पहला समुद्री परीक्षण किया है।
▶ धृति बनर्जी जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की पहली महिला महानिदेशक बनी है ।
▶ आज ही के दिन 6 अगस्त 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा (Hiroshima) शहर पर लिटिल बॉय नाम का परमाणु बम गिराया था । इस परमाणु बम को US B-29 एयरक्राफ्ट द्वारा कराया गया था ।
▶ भारत के सुप्रीम कोर्ट ने 3 अगस्त 2021 को कहा है कि कुछ शर्तों के साथ राज्यों के राज्यपाल मौत की सजा के मामलों सहित कैदियों की सजा माफ कर सकते हैं ।
- Current affairs in Hindi | 5 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स
- Current affairs in Hindi | 4 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स
यह पोस्ट आपको कितना Helpful लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर आप बता सकते हैं। और आप हमें अपनी सलाह भी दे सकते हैं आपके कमेंट और सलाह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धन्यवाद