Current affairs in Hindi | 5 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स

Current affairs in Hindi 5 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स

Current affairs in Hindi | 5 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स

समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan)
आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 4 अगस्त 2021 को समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan) को 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2026 तक जारी रखने के लिए 1.85 लाख करोड़ रुपए के वित्तीय परिव्यय (Outlay) को मंजूरी दी है। समग्र शिक्षा अभियान कक्षा 1 से 12 तक के लिए एक एकीकृत योजना है। इसका उद्देश्य 1 से 12वीं क्लास तक के बच्चों को समावेशी (Inclusive), न्याय संगत (Equitable) एवं सस्ती (Affordable) शिक्षा उपलब्ध कराना है।

समग्र शिक्षा अभियान योजना को “शिक्षा के लिए सतत विकास लक्ष्य” (Sustainable Development Goal For Education) तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ जोड़ने के लिए उन्नत (Upgrade) किया गया है। समग्र शिक्षा अभियान में शामिल की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रमुख सिफारिशों में ” मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता का राष्ट्रीय मिशन”, 16 से 19 आयु वर्ग के स्कूल न वाले बच्चों को वित्तीय सहायता देना, भाषा के शिक्षकों को रोजगार देना, तथा विशेष आवश्यकता वाली छात्राओं का वजीफा बढ़ाना शामिल किया गया है।

मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता का राष्ट्रीय मिशन (National Mission for Fundamental Literacy and Numeracy) योजना हाल ही में लांच की गई है। इसके अंतर्गत पढ़ाई-लिखाई के लिए सामग्री खरीदने के लिए प्रति बच्चे को ₹500 सालाना दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

टोक्यो ओलंपिक 2020

▶ भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 5 अगस्त को जर्मनी को 5-4 से हराकर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है। भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक खेलों में पदक जीता है।

▶ बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलोग्राम वर्ग में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है। लवलीना बोरगोहेन असम की रहने वाली हैं ।

▶ वंदना कटारिया ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी बन गई हैं ।

सीमा सड़क संगठन (Border Road Organization- BRO)-
सीमा सड़क संगठन (BRO) ने पूर्वी लद्दाख में उमलिंगला दर्रे पर 19300 फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर वाहन चलाने योग्य सड़क बनाई है। इससे पहले सबसे अधिक ऊंचाई (18953 फीट) पर सड़क बनाने का रिकॉर्ड बोलीविया देश को था ।

▶ भारत सरकार और विश्व बैंक ने पहले से बने हुए बांधों को और अधिक सुरक्षित एवं टिकाऊ बनाने के लिए 250 मिलियन डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं ।

▶ श्री दीपक दास ने 01 अगस्त 2021 को लेखा महानियंत्रक (Controller of General Accounts- CGA) का पदभार संभाला है। वे इस पद को संभालने वाले 25 वें अधिकारी हैं। दीपक दास 1986 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian Civil Accounts Service- ICAS) अधिकारी हैं। लेखा महानियंत्रक का पद वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में होता है ।

▶ तमिलनाडु सरकार सभी पेशेवर (Professional) पाठ्यक्रमों में सरकारी स्कूल के बच्चों को 7.5% आरक्षण देगी । यह आरक्षण व्यवस्था आगामी आने वाले सत्र से लागू होगी। तमिलनाडु सरकार की पहल पर न्यायमूर्ति मुरुगेशन की अध्यक्षता में गठित किए गए आयोग ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि पेशेवर (Professional) पाठ्यक्रमों में सरकारी स्कूलों के छात्रों की प्रवेश दर काफी कम है, इसीलिए आयोग की सलाह पर सरकार ने यह निर्णय लिया है।

▶ उत्तराखंड, भूकंप अलर्ट ऐप लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बना है। इस एप का नाम “उत्तराखंड भूकंप अलर्ट” है ।

इंद्र-2021 (INDRA-2021)-
भारत और रूस का संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास (Joint Training Exercise) “इंद्र-2021” 04 अगस्त को रूस के प्रूडबॉय रेंज, वोल्गोग्राड में शुरू हुआ है । इस संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त रूप से योजना बनाना तथा आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाना है ।

Current affairs in Hindi | 5 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स

यह पोस्ट आपको कितना Helpful लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर आप बता सकते हैं। और आप हमें अपनी सलाह भी दे सकते हैं आपके कमेंट और सलाह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

धन्यवाद

I'm passionate about sharing knowledge and making information accessible to everyone. Through this blog, I aim to provide high-quality study materials and resources to help you excel in your academic journey.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *