Current affairs in Hindi | 4 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स
विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week)-
1 अगस्त से 7 अगस्त तक पूरी दुनिया में विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week) मनाया जाता है। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान (Breastfeeding) कराने से नवजात शिशुओं (New born babies) को होने वाले लाभ के बारे में बताया जाता है। तथा स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया जाता है।
कहा जाता है यदि जब नवजात शिशु को स्तनपान कराया जाता है तो उसे मां के दूध से सभी आवश्यक प्रतिरक्षा बूस्टर (Immunity Booster) प्राप्त हो जाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) जन्म के 1 घंटे के भीतर और 6 महीने तक आवश्यक रूप से स्तनपान कराने की सिफारिश करता है।
डॉक्टरों के अनुसार स्तनपान कराने से बच्चों में निमोनिया, डायरिया, कानों के इंफेक्शन तथा एलर्जी आदि का खतरा कम होता है। तथा बच्चों की आई क्यू (IQ- Intelligence Quotient) भी बढ़ती है।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना-
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 2 अगस्त को “मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना” के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस योजना के अंतर्गत 18 साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों को ₹2500 प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिन्होंने कोविड-19 या किसी अन्य कारण से अपने माता-पिता या संरक्षक या माता-पिता में से किसी एक कमाने वाले सदस्य को खो दिया है।
इस योजना के अंतर्गत 18 से 23 साल के नौजवान बच्चों को भी ₹2500 प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी जो बच्चे 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर कोई बैचलर डिग्री या डिप्लोमा कर रहे हैं और जिन्होंने कोविड-19 अन्य किसी कारणों से अपने माता-पिता या संरक्षक या माता-पिता में से किसी एक कमाने वाले सदस्य को खो दिया है।
ऐसे बच्चे जिनकी माँ का तलाक हो गया हो या छोड़ दिया गया हो या जिनके परिवार का मुखिया जेल में हो या ऐसे बच्चे जो बाल मजदूरी या भीख मांगने या बाल वेश्यावृत्ति में लिप्त हों और ऐसे परिवार जो भीख मांगते हो या वेश्यावृत्ति का काम करते हों, उनके बच्चे भी इस योजना के लाभार्थी होंगे। इस योजना के अंतर्गत एक परिवार के केवल 2 बच्चे/बच्चियों को ही योजना का लाभ मिलेगा।
- Current affairs in Hindi | 3 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स
- Current affairs in Hindi | 1, 2 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स
HDFC बैंक “दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना”-
इस योजना को जानने से पहले हम जानेंगे ओवरड्राफ्ट क्या होता है ?
ओवरड्राफ्ट– किसी ऋण दाता बैंक या फर्म द्वारा खाते में उपलब्ध राशि से अधिक निकालने की सुविधा को ओवरड्राफ्ट कहते हैं। उदाहरण के लिए- यदि किसी के खाते में ₹5000 हैं और वह खाते से ₹20000 निकालना चाहता है तो यदि उसकी बैंक या फर्म 15000 रुपए के ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करती है तो वह व्यक्ति ₹20000 खाते में ना होते हुए भी निकाल सकता है। ओवरड्राफ्ट की सुविधा कितने रुपए तक की होगी यह विभिन्न कारकों के आधार पर बैंक तय करता है ।
HDFC बैंक ने 26 जुलाई, 2021 को CSC SPN के साथ मिलकर छोटे दुकानदारों के लिए “दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना” (Dukandar Overdraft Scheme) शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत बैंक ऐसे दुकानदारों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा देगी जिनके पास कम से कम 3 साल से दुकान है।
इसके लिए दुकानदारों को किसी भी बैंक का 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होगा, उसी के आधार पर बैंक 50 हजार रुपए से 7 लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करेगी। जिसके लिए दुकानदारों को किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी जमा नहीं करनी होगी।
▶ भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (SII) ने देश के छोटे कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए समझौता किया है। ताकि पात्र आबादी का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके तथा महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई आर्थिक गतिविधियां सामान्य रूप से चल सकें।
▶ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने के लिए YONO तथा YONO Lite ऐप में “सिम बाइंडिंग” (SIM Binding) नाम की नई सुरक्षा विशेषता लांच की है। इस नई सुरक्षा विशेषता के कारण अब YONO और YONO Lite ऐप से लेनदेन करने के लिए मोबाइल में वही सिम होना आवश्यक होगा जो बैंक में रजिस्टर्ड है।
▶ केरल राज्य सरकार ने हाई-टेक खेती को बढ़ावा देने के लिए तिरुवंतपुरम के पल्लीकल पंचायत में “कृषि कर्ण ” (Krishikarna) प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। कृषि कर्ण प्रोजेक्ट State Agri Horticultural Society और गैर सरकारी संस्था (NGO) Sustainable Foundation तथा Qore3 नाम के स्टार्टअप की संयुक्त पहल है।
▶ मद्रास हाई कोर्ट ने 2 अगस्त को रम्मी (Rummy) और पोकर (POKER) गेम पर प्रतिबंध लगाने वाले तमिलनाडु सरकार के गेमिंग अधिनियम में संशोधन को रद्द कर दिया है।
▶ अमेरिका ने हारपून जॉइंट कॉमन टेस्ट सेट (Harpoon Joint Common Test Set) एवं उससे संबंधित उपकरण भारत को बेचने की मंजूरी दे दी है। यह लगभग 82 मिलियन डॉलर की डील है। “हारपून जॉइंट कॉमन टेस्ट सेट” एक एंटी शिप मिसाइल सिस्टम है।
▶ खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने 3 अगस्त को भारतीय पैरालंपिक दल को टोक्यो पैरालंपिक 2020 में चीयर करने के लिए “कर दे कमाल तू” थीम सोंग लॉन्च किया है। यह गीत दिव्यांग क्रिकेटर संजीव सिंह द्वारा लिखा एवं गया गया है।
▶ भुवनेश्वर (उड़ीसा) शहर कोविड-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण पूरा करने वाला देश का पहला शहर बन गया है।
▶ इंडसइंड बैंक(IndusInd Bank) को RBI में एजेंसी बैंक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
Current affairs in Hindi | 4 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स
यह पोस्ट आपको कितना Helpful लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर आप बता सकते हैं। और आप हमें अपनी सलाह भी दे सकते हैं आपके कमेंट और सलाह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धन्यवाद