Current affairs in Hindi | 3 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स

3 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स - Current affairs in Hindi
3 अगस्त, 2021 करंट अफेयर्स – Current affairs in Hindi

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में सोमवार 2 अगस्त को “वात्सल योजना” का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक जिन बच्चों ने कोविड-19 महामारी या अन्य किसी बीमारी से अपने माता-पिता या इनमें से किसी एक को खोया है, जो घर का संरक्षक एवं कमाने वाला सदस्य था। ऐसे बच्चों को 1 जुलाई 2021 से ₹3000 प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह आर्थिक सहायता 18 वर्ष की उम्र तक दी जाएगी एवं उन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चल-अचल संपत्ति की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

गोल्डन वीजा (Golden VISA)-
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) सरकार ने UAE में रहने वाले सभी डॉक्टरों को गोल्डन वीजा देने की घोषणा की है। यूएई स्वास्थ्य नियामक संस्था से लाइसेंस प्राप्त यूएई में काम करने वाले सभी डॉक्टर एवं उनके परिवार के लोग गोल्डन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। गोल्डन वीजा यूएई में रहने वाले विदेशी लोगों को 10 वर्ष और अधिक रहने की छूट देता है।

साइरस पूनावाला-
लोकमान्य तिलक ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक तिलक ने घोषणा की है कि वर्ष 2021 के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन “साइरस पूनावाला” को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड में 1 लाख रुपये कैश तथा एक स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। अवार्ड सम्मान समारोह प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जाता है लेकिन कोविड-19 के कारण यह 13 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।

  • सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड वैक्सीन बनाती है।
  • लोकमान तिलक अवार्ड की शुरुआत वर्ष 1983 में हुई थी।

तरुण कुमार चावला-
लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार चावला को 1 अगस्त 2021 को सेना के तोपखाने का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह पदभार लेफ्टिनेंट जनरल के. रवि प्रसाद से लिया है, जो 31 जुलाई 2021 को सेवानिवृत्त हुए हैं। श्री चावला अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) से सम्मानित हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में जीका वायरस-
हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे जिले की पुरंदर तहसील में 50 वर्षीय एक औरत में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। जीका वायरस, संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसी मच्छर को डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोग फैलाने के लिए जाना जाता है।

आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav)-
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर “आजादी का अमृत महोत्सव” का एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें कोई भी भारतीय राष्ट्रगान गाकर अपना वीडियो रिकॉर्ड करके वीडियो को www.rashtragaan.in पर अपलोड कर सकता है। अपलोड किए गए वीडियोस का संकलन 15 अगस्त को लाइव दिखाया जाएगा।

“आजादी का अमृत महोत्सव” पहल की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई को “मन की बात” कार्यक्रम में की थी।

E-RUPI डिजिटल पेमेंट समाधान-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त को E-RUPI डिजिटल पेमेंट समाधान लॉन्च किया है। E-RUPI एक व्यक्ति और उद्देश्य विशिष्ट ई-वाउचर है, इसे लाभार्थियों के मोबाइल पर SMS-String या QR Code के रूप में दिया जाएगा।

इस प्रणाली को National Payment Corporation of India ने Department of Finance Service, Ministry of Health & Family Welfare और National Health Authority की सहायता से अपने UPI प्लेटफार्म पर विकसित किया है।

▶ हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। श्री सिन्हा बिहार कैडर से 1983 बैच के आईएएस अधिकारी थे। पीएमओ में उनकी नियुक्ति फरवरी 2020 में हुई थी उनका कार्यकाल 2 वर्ष का था। इस हिसाब से वह फरवरी 2022 में सेवानिवृत्त होते।

▶ पी.वी. सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है।

▶ इंडियन बैंक ने नए स्टार्टअप और एमएसएमई (MSME- Micro, Small and Medium Enterprises) को विशिष्ट ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए IIT बॉम्बे के साथ समझौता किया है।

यह पोस्ट आपको कितना Helpful लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर आप बता सकते हैं। और आप हमें अपनी सलाह भी दे सकते हैं आपके कमेंट और सलाह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

धन्यवाद

I'm passionate about sharing knowledge and making information accessible to everyone. Through this blog, I aim to provide high-quality study materials and resources to help you excel in your academic journey.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *